casacabana.in

Ultra Luxury Villas

Image

By aiming to take the life quality to an upper level with the whole realized Projects, Homepark continues to be the address of luxury.

Kyiv | G. Stalingrada Avenue, 6 Vilnius | Antakalnio St. 17
+91-981-222-7001

Sales@casacabana.in

Ramnagar: रात्रि विश्राम के लिए खुलेगा कॉर्बेट का फाटो जोन, जंगल के अंदर स्टे कर सकेंगे पर्यटक, तैयारियां पूरी

Ramnagar: रात्रि विश्राम के लिए खुलेगा कॉर्बेट का फाटो जोन, जंगल के अंदर स्टे कर सकेंगे पर्यटक, तैयारियां पूरी

कार्बेट के फाटो जोन में पर्यटक अब मानसून सीजन में भी रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे। मानसून सीजन में नाइट स्टे शुरू होने के बाद इस तरह की सुविधा देने वाला फाटो पहला जोन होगा।

कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में पर्यटक अब मानसून सीजन में भी रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे। मानसून सीजन में नाइट स्टे शुरू होने के बाद इस तरह की सुविधा देने वाला फाटो पहला जोन होगा।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला, ढेला, झिरना और बिजरानी में नाइट स्टे की सुविधा है, लेकिन मानसून सीजन शुरू होते ही 15 जून से सभी जोन में नाइट स्टे बंद कर दिया जाता है। पर्यटकों के लिए ढेला व झिरना में डे-विजिट सफारी का विकल्प रहता है। मानसून सीजन के बाद नाइट स्टे को फिर पर्यटकों के लिए खोला जाता है। वहीं फाटो जोन ने बीते कुछ वर्षों में वन्यजीवों के दीदार को लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है। अब विभाग इस साल से मानसून सीजन में यहां नाइट स्टे शुरू करने जा रहा है।

नाइट स्टे में ये हैं व्यवस्थाएं
फाटो रेंजर कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि रात्रि विश्राम के लिए 14 कमरों की व्यवस्था की गई है। इनमें तीन ट्री हाउस, पांच हट व छह कमरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरसात अधिक होने पर जोन बंद कर दिया जाएगा। मौसम साफ रहने पर ही जोन को संचालित किया जाएगा।

इस साल से फाटो में ढेला व झिरना की तर्ज पर नाइट स्टे भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। -पीसी आर्या, डीएफओ, रामनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.